विधायक की बात नहीं माने आंदोलनकारी

पिथौरागढ़। आइसा ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों के काफी छात्र-छात्राओं को अभी तक घोषित रकम नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कालेज तक जुलूस निकाला।
आइसा नेता और पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष हेमंत खाती के नेतृत्व में छात्राें ने आरोप लगाया कि आपदाग्रस्त धारचूला, मुनस्यारी तहसील के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में से अधिकांश को सरकार द्वारा घोषित रकम नहीं मिली। सरकार ने माध्यमिक विद्यालय में 500 रुपये और उच्च शिक्षा में प्रति छात्र एक हजार रुपये की राशि देने का ऐलान किया था। इस मांग को लेकर आइसा ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। ज्ञापन में छात्रों से हस्ताक्षर कराने को लेकर कालेज परिसर में आइसा और छात्रसंघ के बीच विवाद हो गया। आइसा नेता हेमंत खाती ने प्रशासनिक भवन के सम्मुख ज्ञापन फाड़ने और आइसा नेताओं के साथ आशीष हावर्ड, हरीश रावत, कैलाश कोरंगा और सूरज धामी द्वारा मरपीट करने का आरोप लगाया। कहा कि वे परिसर में जुलूस नहीं बल्कि मात्र ज्ञापन में हस्ताक्षर करा रहे थे। बाद में इसे लेकर पूर्व अध्यक्ष ने कोतवाली में पत्र भेजा। कोतवाली में तहरीर दर्ज नहीं होने पर एसपी को खत भेजा है।

Related posts