वित्तीय अनियमितता के मामले में एफआईआर के निर्देश

बागेश्वर। सेवानिवृत्त जिला सूचना अधिकारी और वर्तमान में जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर कार्यालय में सहायक लेखाकार पद के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले में एफआईआर के निर्देश हो गए हैं। सूचना महानिदेशक ने जिलाधिकारी को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।
सूचना विभाग के सहायक निदेशक केएस चौहान ने बताया कि बागेश्वर तत्कालीन जिला सूचना अधिकारी अधिकारी डीसी पांडे और वर्तमान में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात मदन मोहन आर्य पर पूर्व में वित्तीय अनियमितता, कैस बुक नहीं भरने, कार्यालय के लिए सामग्री नहीं खरीदने और भुगतान करा लेने के आरोप थे। जिसकी विभागीय जांच फाइनेंस आफिसर ओपी पंत ने की। बाद में जिलाधिकारी बागेश्वर ने कोषाधिकारी से भी इस मामले की जांच कराई। दोनों जांच में दोनों को दोषी पाया गया। जिला सूचना अधिकारी को एडवर्स इंट्री भी दी गई थी तथा निर्देश दिए गए थे कि वह कैस बुक आदि भरा लें। लेकिन उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी। अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं। वित्तीय अनियमितता और लापरवाही को देखते हुए तत्कालीन सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा ने दोनों के खिलाफ बागेश्वर के जिलाधिकारी को एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि श्री पांडे यहां 2004 से 2008 तक जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात रहे।

Related posts