कारगिल विजय दिवस पर निकाली जाएगी रैली

बागेश्वर। जिले में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाएगा। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए जिलाधिकारी भूपाल सिंह मनराल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि विजय दिवस पर एनसीसी कैडिट, स्काउट-गाइड और एनएसएस स्वयं सेवी नगर में रैली निकालेंगे।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में तय किया गया कि 25 जुलाई को विभिन्न स्कूलों में जूनियर और सीनियर वर्ग की भाषण और निबंध प्रतियोगिता होगी। अव्वल प्रतिभागियों को 26 जुलाई को नुमाइशखेत में होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। तय किया गया कि कारगिल दिवस को प्रात: आठ बजे ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान से नगर में रैली निकाली जाएगी। जिसमें एनसीसी, स्काउट-गाइड और एनएसएस स्वयं सेवी शामिल होंगे। बाद में नुमाइशखेत मैदान में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्कूली बच्चे देश भक्ति के गीत गाएंगे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के संबोधन के बाद चयनित स्थल पर पौधरोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उदय सिंह राणा, मुख्य विकास अधिकारी रोशन लाल, एसडीएम फींचा राम चौहान, नरेंद्र खेतवाल, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष उमेश फुलारा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, किशन मलड़ा, नगर पालिका के ईओ ईश्वर सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts