विकसित होंगे शहर के पार्किंग स्थल

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। नगर में वाहनों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए नगरोटा बगवां नगर परिषद ने पार्किंग स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया है। नगर परिषद की वीरवार को हुई मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर में पूर्व घोषित तीन पार्किंग स्थलों में आवश्यक सुविधाएं जुटाकर उन्हें नियमित प्रयोग के लायक बनाया जाएगा। बैठक नगर परिषद अध्यक्ष हिमांद्री सोनी की अध्यक्षता में हुई । नगर परिषद के ईओ देश राज चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रत्येक वार्ड में 7-7 सोलर लाइटें स्थापित करने को जिलाधीश महोदय से बजट उपलब्ध कराने का आग्रह प्रस्ताव भी पारित किया गया, जबकि नगरोटा बगवां रैफरल अस्पताल और नए बस स्टैंड में स्थापित की गई दो हाई मास्क लाइटों का उद्घाटन परिवहन मंत्री जीएस बाली से करवा कर उन्हें शीघ्र चालू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर वासियों से 28 फरवरी तक अपने राशन कार्ड बनवा लेने को भी कहा गया। जिन्हाेंने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान भवनों के नक्शे भी पास किए गए। बैठक में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष अरुण मैहरा, दीपक मल ठाकुर, सुनयना मैहरा, सुदर्शना साहनी, वंदना शर्मा और जीवना पठानिया पार्षद भी उपस्थित रहे।

Related posts