वाहनों की बिक्री में 25.19 फीसदी गिरावट

वाहनों की बिक्री में 25.19 फीसदी गिरावट

कोरोना महामारी से प्रभावित जुलाई महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में 25.19 फीसदी गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को बताया कि इस साल जुलाई महीने में 1,57,373 यात्री वाहन बिके।

फाडा ने देशभर के 1,235 आरटीओ से जुटाए आंकड़ों के आधार पर बताया कि जुलाई 2019 में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इस साल जुलाई में दोपहिया वाहन भी कम बिके। यह संख्या पिछले साल के 13,98,702 वाहन की तुलना में 8,74,638 वाहन रही।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पर सबसे ज्यादा असर हुआ और 72.18 फीसदी गिरावट दिखी। पिछले साल जुलाई में जहां 69,338 वाणिज्यिक वाहन बिके थे, इस साल यह संख्या 19,293 ही रही। थ्री-व्हीलर की बिक्री भी 74.33 फीसदी गिरकर 15,132 वाहन रही, जो पिछले साल 58,940 थी। इस तरह, जुलाई में कुल वाहनों बिक्री 36.27 फीसदी गिरकर 11,42,633 इकाई रही। पिछले साल यह संख्या 17,92,879 इकाई थी।

जून से बेहतर रहा प्रदर्शन : फाडा
फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने बताया कि लॉकडाउन के बाद देशभर में लगातार ढील दी जा रही है। जून के मुकाबले जुलाई में वाहन पंजीकरण संख्या का प्रदर्शन बेहतर रहा। सालाना आधार पर इसमें जल्द ही सुधार की उम्मीद है।

बाजार के मौजूदा वाहनों की मांग की वास्तविक स्थिति नहीं बता पा रहे। ग्रामीण क्षेत्र में बिक्री सुधर रही है और मानसून बेहतर होने से ट्रैक्टर, छोटे वाणिज्यिक वाहन और मोटरसाइकिल की खपत में इजाफे की उम्मीद है। जुलाई में बिके वाहनों की कुल संख्या में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी 50.4 फीसदी रही। ह्यूंडई ने 18.69 फीसदी और टाटा ने 8.1 फीसदी गाड़ियां बेचीं।

 

Related posts