वर्ष 2012 में ऑस्ट्रेलिया-भारत रिश्तों में हुआ सुधार

मेलबर्न: वर्ष 2012 में ऑस्ट्रेलिया भारत असैन्य परमाणु करार पर बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हो गए और दोनों देशों के रिश्तों में उल्लेखनीय सुधार हुआ। अक्तूबर में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड नयी दिल्ली गईं और आर्थिक, रक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती मिली। इस यात्रा में गिलार्ड ने भारतीयों का दिल जीतने और देश की छवि को सुधारने के लिए कई घोषणाएं कीं।

पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीयों पर हिंसक हमले की कई घटनाओं से ऑस्ट्रेलिया की छवि पर असर पड़ा था। भारत को यूरेनियम बिक्री पर दश्कों से लगा प्रतिबंध गिलार्ड ने पिछले साल हटा लिया था। इस साल उन्होंने और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असैन्य परमाणु करार पर बातचीत शुरू करने का ऐलाना किया जिससे रक्षा और व्यापार सहयोग को बढ़ावा मिला।

दोनों नेता सालाना बैठकें करने पर भी सहमत हुए ताकि उर्जा सुरक्षा पर मंत्री स्तरीय वार्ता शुरू हो सके, सजा पाने वाले लोगों की अदलाबदली संबंधी करार पर बातचीत हो सके। इसके अलावा चार समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए।

Related posts