लॉकडाउन: केंद्र सरकार ने बढ़ाई समयावधि अब 31 दिसंबर तक ‘वर्क फ्रॉम होम’

दिल्ली

Govt extends work from home norms for IT ITES companies till Dec 31

कोरोना महामारी के बीच आईटी, बीपीओ सेक्टर और अन्य सेवा प्रदाता कंपनियों के कर्मचारी अब 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आईटी कंपनियों में करीब 90 फीसदी कर्मचारी अभी घर से काम कर रहे हैं।

इसकी अवधि 31 जुलाई को खत्म हो रही थी। नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा, इससे कारोबार जारी रहेगा और कर्मचारी भी सुरक्षित रहेंगे। कंपनियों को दूसरे व तीसरे दर्जे के शहरों में बेहतर कर्मचारी तलाशने का भी मौका मिलेगा।
दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।’
वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Related posts