लकड़ी चुराने से रोका तो पीट डाला वन रक्षक

चंबा। स्थानीय पुलिस थाना के अंतर्गत वन परिक्षेत्र खजियार में तैनात वन रक्षक सुरजीत पुत्र काली दास निवासी बड़ोल जिला कांगड़ा की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ वन विभाग की लकड़ी चुराने और वन कर्मी से मारपीट करने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथो राम पुत्र बालो, सुभाष, तिलक, ओमी, अशोक, चमन और सिंघो 19 फरवरी को चीड़ की लकड़ी चुरा रहे थे।
वन विभाग के कर्मचारियों ने नाकाबंदी के दौरान इन लोगों को पकड़ लिया। यह सभी लोग एकत्रित होकर वन कर्मियों के साथ लड़ाई करने पर उतारू हो गए। उन्होंने कर्मचारी पर डंडे से वार किया। इससे वन कर्मी चैन लाल को गहरी चोटें आईं। पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से मारपीट करने पर इन सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 353,332, 147 और 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी चंबा बीएम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts