रोहड़ू में वार्ड स्तर पर बनेंगे ‘आधार’

रोहड़ू। नगर परिषद रोहड़ू में आधार कार्ड बनाने के लिए वार्ड स्तर पर तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। आधार कार्ड बनाने के लिए कई माह से परेशानी झेल रहे लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने मंगलवार को बैठक में यह निर्णय लिया है।
नगर परिषद रोहड़ू के अध्यक्ष राजकुमार नीटू और उपाध्यक्ष सुखदेव चौहान ने आधार कार्ड बनाने वाली टीम के साथ बैठक में लोगों की सुविधा के लिए योजना तैयार की है। उन्होंने कहा लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए पहले फार्म लेने उसके बाद कार्ड बनाने के लिए कई दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होेंने कहा आधार कार्ड बनाने का कार्य नगर परिषद रोहड़ू के वार्ड एक में 18 मई से 22 मई तक, वार्ड दो में 23 से 28 मई तक, वार्ड तीन में 29 मई से छह जून तक, वार्ड नंबर चार में सात से 13 जून तक, वार्ड नंबर पांच में 14 से 17 जून तक, वार्ड नंबर छह में 18 से 23 जून तक और वार्ड सात में 24 से 30 जून तक आधार कार्ड बनाने का काम चलेगा। उन्होंने कहा आधार कार्ड बनाने के लिए फार्म पहले दिन जारी होंगे। फार्म लेने के लिए वार्ड एक में 18 जून को, वार्ड दो के लिए 23 जून को, वार्ड तीन 29 मई, वार्ड चार में सात जून, वार्ड पांच को 14 जून, वार्ड छह के लिए 18 जून, वार्ड सात को 24 जून की तारीख तय की गई है। फार्म जारी होने के बाद लोगों को तुरंत नगर परिषद के पुराने कार्यालय में आधार कार्ड बनाने वाली टीम के पास जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा विकलांग लोगों के लिए अलग से तारीख तय की जा रही है। फार्म जमा होने के बाद आधार कार्ड बनाने के दिन और समय की सूची कार्यालय के बाहर जारी होगी।

Related posts