रूसा प्रणाली विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़

मंडी। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) जिला कमेटी का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। इसमें शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण, छात्र आंदोलन में छात्राओं की भूमिका तथा बस किराया वृद्धि के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए। निर्णय लिया कि सोमवार को बस किराया बढ़ोतरी के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। 12 नवंबर को सरकार की छात्र और शिक्षा विरोधी नीतियों के विरोध में शिमला में राज्यस्तरीय रैली आयोजित की जाएगी।
जिला सम्मेलन के समापन पर नौजवान सभा के अध्यक्ष सुनील बरवाल ने कहा कि आज के समय में प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है। एसएफआई के राज्य सहसचिव सुरेश सरवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कॉलेजों में शुरू की गई रूसा प्रणाली के कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं को केवल एक महीने का समय बचा है, लेकिन अभी तक बहुत से विषयों का पाठ्यक्रम तैयार नहीं हुआ है। इसके खिलाफ एसएफआई संघर्ष करेगी। सम्मेलन में जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से संदीप को जिला अध्यक्ष चुना गया। जबकि, जिला सचिव संजय जम्वाल, उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह, विवेक शर्मा, रविंद्र, गायत्री, सह सचिव नरोत्तम, प्रवीणा, बलजिंद्र, लोकपाल, गुरमीत को बनाया गया।

Related posts