क्या समस्या है, पता लगाएगा कांग्रेस विचार विभाग

मंडी। कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन प्रो. एनके सिंह ने कहा कि पार्टी विचार विभाग बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ शीघ्र प्रदेश में चार मुद्दों पर अलग-अलग राज्यस्तरीय सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। इन सेमिनारों को आयोजित करने का मकसद कांग्रेस पार्टी की जड़ों को और ज्यादा मजबूत करना है। प्रो. एनके सिंह ने रविवार को मंडी जिला कांग्रेस पार्टी भवन में आयोजित 12 जिलों के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ समन्वयकों की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी के इस विभाग का उद्देश्य केवल समस्याएं उठाना ही नहीं है, बल्कि पार्टी और सरकार के साथ तालमेल बनाकर उनको जनहित में पूरा करवाना भी है। इन 4 सेमिनारों से पहले विचार विभाग पूरे प्रदेश का सर्वे करेगा। किस क्षेत्र में क्या समस्या है, इसका पता लगाकर उसे राज्यस्तरीय विचार विभाग की कांफ्रेंस में उठाया जाएगा। सर्वे का फीडबैक सम्मेलन में रखा जाएगा। उसके बाद प्रत्येक मसले पर अलग-अलग सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। सबसे पहले प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को कैसे सुदृढ़ किया जाए, इस विषय पर टांडा मेडिकल कॉलेज में विचार विभाग अगले माह के प्रथम सप्ताह में सेमिनार आयोजित करेगा। दूसरा सेमिनार शैक्षणिक सुधार और रोजगार सृजन, तीसरा प्रदेश में रेल, हवाई और सड़क कनेक्टिविटी की संभावनाओं और चौथा लोकल प्राब्लम, पर्यावरण जागरूकता और कृषि-बागवानी क्षेत्र में सुधार के बारे में आयोजित होगा। सेमिनार में विचार-विमर्श के बाद सभी मुद्दों को सरकार और पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समक्ष उठाया जाएगा। उनके साथ मंडी के समन्वयक धमेंद्र धामी और राज्य सदस्य केएल ठाकुर भी साथ रहे।

Related posts