राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फंड (एनडीआरएफ) के तहत 284 करोड़ जारी

शिमला
284 crore released to make up for the damage caused by cloudburst and landslide
केंद्र सरकार ने पिछले साल बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 284 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र ने धनराशि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया फंड (एनडीआरएफ) के तहत जारी की है। वर्ष 2019 में बादल फटने और भूस्खलन होने पर 284.93 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें एनडीआरएफ  से 283.97 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

यह बजट कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों के साथ जारी किया गया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निदेशक भारतेंदु कुमार सिंह ने इस बारे में हिमाचल सरकार के वित्त सचिव को निर्देश जारी किए हैं। इन सभी प्रदेशों के लिए 2405.58 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। एसडीएसआएफ में हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले से ही 96 लाख रुपये का प्रबंध कर रखा है। इससे पहले भी हिमाचल सरकार को इस मद से वित्तीय मदद जारी की जाती रही है।

Related posts