राशन कार्ड की गेंद कैबिनेट के पाले में

शिमला। राजधानी में नए राशनकार्ड कौन बनाएगा? नए राशनकार्ड कब से बनाए जाएंगे? इसको लेकर गेंद अब सरकार के पाले में हैं। मार्च माह के पहले सप्ताह में होने वाली कैबिनेट की बैठक में राशनकार्ड बनाए जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। शहर में चालीस हजार से अधिक राशनकार्ड धारक हैं। 31 मार्च तक नए राशनकार्ड बनाए जाने हैं। अप्रैल माह से नए राशनकार्ड पर ही राशन मिलेगा। जिले में जनवरी माह से लेकर मार्च तक नए राशनकार्ड बनाने का काम जनवरी माह से शुरू हो गया है लेकिन, राजधानी में अभी तक कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है। पहली फरवरी को उपायुक्त को भेजे पत्र में नगर निगम ने नए राशनकार्ड बनाने से इंकार कर दिया था। स्टाफ की कमी और आफिस के शिफ्ट होने का हवाला देते हुए निगम ने राशनकार्ड बनाने से हाथ खड़े किए हैं। उधर, नए राशन कार्ड बनाने को अब सिर्फ एक माह शेष बचा हैं। अप्रैल 2013 से नए राशनकार्ड पर ही राशन कार्ड मिलना है। राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर बीते साल नगर निगम और खाद्य आपूर्ति विभाग में कई बार टकराव हो चुका है। जिस दिन से नगर निगम को कार्ड बनाने का जिम्मा सौंपा गया है उसी दिन से निगम इसका विरोध करता आया है। इसी कड़ी में पहली फरवरी को नगर निगम ने उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा को पत्र लिख कर नए राशन कार्ड बनाने में अपनी असमर्थता जताई। उपायुक्त ने इस पत्र को राज्य सरकार के ध्यानार्थ भेज दिया। जिस पर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।

Related posts