रायपुर के मुख्य अध्यापक को कारण बताओ नोटिस

चंबा। राजकीय प्राथमिक पाठशाला रायपुर के मुख्य अध्यापक को बिना बताए स्कूल से गायब रहने पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य अध्यापक को एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा। इसके बावजूद अध्यापक नोटिस का जवाब नहीं देता है तो अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां तक की अध्यापक को सस्पेंड तक किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने 5 जनवरी को मुख्य अध्यापक को नोटिस जारी किया है। गौर रहे कि मुख्य अध्यापक लंबे अरसे से बिना बताए गायब चल रहा था। ऐसे में स्कूल में कामकाज काफी प्रभावित हो रहा था। स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने भी इस बारे शिक्षा विभाग को सूचित किया था। बीपीईओ चुवाड़ी ने भी मौके पर जाकर स्कूल का तमाम रिकार्ड कब्जे में लिया था। हाजिरी रजिस्टर की भी फोटो कापी बीपीईओ ने उपनिदेशक को भेजी थी। अध्यापक के न आने के कारण स्कूल में मिड डे मील योजना भी प्रभावित हो रही थी। अब शिक्षा विभाग ने मुख्य अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब एक सप्ताह के अंदर देना होगा। साथ ही गैरहाजिर रहने बारे भी स्थिति स्प्ष्ट करनी होगी। यदि मुख्य अध्यापक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी पुष्टि ओएसडी विकास महाजन ने की है। उन्होंने बताया कि मुख्याध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब एक सप्ताह के अंदर देना होगा। उन्होंने कहा कि साथ ही स्कूल से बिना बताए गायब रहने को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी होगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक जवाब का इंतजार किया जाएगा। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts