रामपुर में सात रूटों पर बस सेवा पूर्व रूप से बंद

रामपुर बुशहर। पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते रामपुर में भी यातायात सुविधा प्रभावित हुई है। बारिश के चलते रामपुर में सात ग्रामीण रूट पूर्ण रूप से बंद हो गए है। इसके अलावा 17 रूटों पर आधे रास्ते तक ही बसें जा पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। लंबे रूटों पर दिल्ली,चंडीगढ़ और शिमला के लिए बस सेवा सुचारु रूप से चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोटी-कापटी, बाल्टी धार, जगुणी सहित सात रूटों पर रामपुर से कोई भी बस नहीं भेजी गई है। इसके अलावा रामपुर के 17 ग्रामीण रूटों पर आधे रास्ते तक ही बस सेवा जा सकी। इसके आगे लोगों को आधे रास्ते से पैदल चल कर घर पहुंचना पड़ा। इधर, आरएम उत्तम चंद ने बताया कि रामपुर डिपो के सात रूट पूर्ण रूप से बंद है। इसके अलावा रामपुर कुल्लू मार्ग भी बंद है। उन्होंने बताया कि कुल्लू जाने वाली बस केवल आनी तक भेजी जा रही है। इसके अलावा रामपुर से मंडी के लिए बस सुचारु रूप से चल रही है। पथ परिवहन निगम की हर संभव प्रयास रहेगा की लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

Related posts