रामपुर पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार

रामपुर बुशहर। पंचायत समिति रामपुर की सोमवार को आयोजित त्रैमासिक बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और बैठक का बहिष्कार कर दिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर अगली बैठक में अधिकारियों का रवैया ऐसा ही रहा तो उनके खिलाफ उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। बैठक में एचआरटीसी, सिविल सप्लाई समेत कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
समिति अध्यक्ष गुड्डी देवी ने कहा कि कई विभागों के अधिकारी समिति की बैठकों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और वे खानापूर्ति के लिए बैठकों में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज देते हैं। इससे कि जन समस्याओं पर न तो चर्चा हो पाती है और न ही समाधान के लिए उचित कदम उठाया जा सकता। कारण बताओ नोटिस जारी करने के बावजूद इस बार भी कई विभागों के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। इसके चलते सदस्यों ने एकजुट होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर अगली बैठक के प्रति भी अधिकारियों का यही रवैया रहा तो उनके खिलाफ उपायुक्त से उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। जन समस्याओं के निपटारे के लिए हर विभाग के समक्ष अधिकारी का बैठक में शरीक होना आवश्यक है अन्यथा बैठक में उठने वाली समस्याएं केवल चर्चा तक ही सीमित रह जाती हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सदस्य गंगा सिंह, मोहन मेहता, गोपीचंद, जय सिंह, कांता देवी, आशु देवी, द्रोपती देवी, मीरा देवी, हेमराज, पुष्पा देवी, कौशल्या देवी, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts