राज्य स्तरीय रोहडू मेला बीस अप्रैल से

रोहडू। राज्य स्तरीय रोहडू मेले का आयोजन 20 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा। मेले के आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर लिया गया है। मेले की तैयारियों को लेकर एसडीएम रोहडू यशपाल सिंह वर्मा ने शुक्रवार, 22 मार्च को मेला कमेटी की बैठक बुलाई है।
राज्य स्तरीय रोहडू मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला मैदान रोहडू में ही आयोजित किया जाएगा। 20 अप्रैल को मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या होगी। 22 अप्रैल को अंतिम सांस्कृतिक संध्या के साथ ही मेले का समापन होगा। मेले में तीन दिन दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम पांच बजे तक उपमंडल के शिक्षण संस्थानों एवं अन्य स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देर शाम साढ़े सात से रात 12 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले में रोहडू नगर में लगने वाले स्टालों की नीलामी 18 अप्रैल को होगी। व्यापारियों को स्टाल लगाने के लिए 19 से 30 अप्रैल तक की ही अनुमति दी जाएगी। मेला आयोजन के लिए राशि संग्रहण उपसमिति का गठन, प्लाट अलाटमेंट उपसमिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम उपसमिति, खेलकूद उपसमिति, स्वागत उपसमिति, क्रय कमेटी, रंगमंच तथा रामलीला मैदान उपसमिति, आवास आवंटन उपसमिति, प्रदर्शनी स्टाल आवंटन उपसमिति, चिकित्सा उपसमिति, यातायात तथा कानून व्यवस्था उपसमिति का गठन किया गया है। सभी गठित समितियों की शुक्रवार, 22 मार्च को बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान मेले की तैयारियाें को लेकर चर्चा की जाएगी। एसडीएम रोहडू यशपाल सिंह वर्मा ने बताया कि कमेटियों का गठन कर लिया गया है। गठित कमेटियों के साथ शुक्रवार को बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मेले की तैयारियों के लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन 20 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा।

Related posts