रड़ियाली में शुरू हुआ पशु मेला

नालागढ़ (सोलन)। विकास खंड नालागढ़ की रड़ियाली पंचायत में सोमवार से तीन दिवसीय पशु मेला पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ। रड़ियाली पंचायत पशु मेला समिति ने 12 जनवरी को हुई बैठक में फैसला लिया था कि हर माह पहले ही तर्ज पर पशु मेले का आयोजन होता रहेगा और इसके लिए बाकायद पशु मेला समिति ने उपमंडल व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपे थे और किसी भी प्रकार की अनहोनी व शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन व पुलिस से मांग की थी। हालांकि पशु मेला समिति ने अपनी बैठक में पहले ही निर्णय लिया था कि हर माह लगने वाले इस पशु मेले में आने वाले कमजोर पशु वालों को समिति 2000 रुपये का जुर्माना ठोंकेगी, वहीं इस पशु मेले से कोई भी पशु यूपी के लिए नहीं जाएगा। पशु मेले में किसानों, जमीदारों को ही पशु खरीदने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए पशु मेले में आने वाले खरीददारों को अपनी जमीन की फर्द और संबंधित पंचायत प्रधान का प्रमाण पत्र दिखाना होगा कि उन्हें यह पशु खेतीबाड़ी में प्रयोग में लाने के लिए चाहिए।
पशु मेला समिति के कोषाध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत उपप्रधान प्रेमचंद चौधरी ने कहा कि पशु मेला समिति पंचायत नियमों व सरकार के एक्ट के तहत बनी है, जिसमें उपमंडल प्रशासन की सभी हिदायतों का अनुपालन किया जा रहा है। समिति ने यह फैसला भी बहुत पहले से ही ले रखा है कि वाहनों में पशुओं की संख्या निर्धारित कर रखी होगी और यूटीलिटी में दो पशुओं से ज्यादा पशु नहीं लाए व ले जाए जाएंगे। सुबह 7 बजे से पहले और सांय 6 बजे के बाद कोई भी वाहन पशुओं से भरा हुआ पशु मेले से नहीं जाएगा। इस मौके पर पशु मेला समिति के उपप्रधान रामस्वरूप चंदेल सेरी व श्याम सिंह सेरी, सचिव एवं कयोड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान अमर नाथ, आडिटर रमेश राणा सौड़ी, सदस्य गुरमीत सिंह सेरी, इकबाल सिंह घनसोत, बंत सिंह घनसोत, सरदार नत्थू राम घनसोत, सरदार सरवण सिंह घनसोत, पूर्व बीडीसी सदस्य चुहूवाल गुरचरण, वार्ड पंच चुहूवाल छोटू राम, पलासड़ा के नंबरदार रामकिशन, मेहर सिंह पलासड़ा, बख्तावर सिंह पलासड़ा, लेखराम पलासड़ा, नसीब चंद कालू का पलासड़ा, सोमनाथ सेरी, नंबरदार दत्तोवाल नरेश, दीवान चंद और देवेंद्र घनसोत आदि मौजूद रहे।

Related posts