रंगे हाथ खनन करते धरे दो ट्रैक्टर

बिलासपुर। अवैध खनन को अंजाम दे रहे खनन माफिया की अब खैर नहीं है। खनन विभाग ने खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को खनन विभाग ने भराड़ी में खनन कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों को रंगे हाथ दबोचा। विभाग ने मौके पर ही चालान कर 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। खनन विभाग की इस कार्रवाई को लेकर भराड़ी में काफी हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार खनन विभाग को अवैध खनन को भराड़ी में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही है। इस पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे वाहनों पर शिकंजा कसा। विभागीय कार्रवाई की अन्य वाहनों की सूचना मिलते ही इधर उधर हो गए। दो ट्रैक्टरों के ही चालान किए गए। गौरतलब है कि खनन विभाग ने जनवरी में भी खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई है। जनवरी में 12 वाहनों के चालान कर करीब 44 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। इसके चलते खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। जिला खनन अधिकारी नीरजकांत ने कहा कि शुक्रवार को भराड़ी क्षेत्र औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 2 ट्रैक्टरों के चालान किए गए। मौके पर इनसे 9 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। अवैध खनन को सहन नहीं किया जाएगा। यदि नियमों की अवहेलना की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts