युवा सप्ताह 13 से 19 तक

हमीरपुर। स्वामी विवेकानंद के विचारों, प्रेरणादायक प्रसंगों और शिक्षाओं से युवाओं को रूबरू करवाने के लिए 13 से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग करेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि जिला स्तरीय युवा दिवस 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोलसप्पड़ में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय युवा दिवस सोलन के बाहरा विश्वविद्यालय वाकनाघाट में 19 जनवरी को मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेने के लिए जिले से 10 सदस्यों का चयन किया जाएगा। युवा दिवस/सप्ताह में जिला की संस्कृति पर आधारित समूहगान, आधुनिक भारत में नारी की सुरक्षा और सम्मान विषय पर वाद-विवाद, चित्रकला तथा भारत में लोकपाल की सार्थकता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 12 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोलसप्पड़ में नोडल युवा मंडल जोलसप्पड़ के साथ युवा दिवस, 13 को जंजघर चौगान बिझड़ी में सरस्वती कला मंच बिझड़ी के साथ सांस्कृतिक दिवस, 14 को पंचायत घर नरेली में शिवालिक युवा मंडल नरेली के साथ सहभागिता दिवस, 15 को गांव बाहनवीं में युवक मंडल मनवी के साथ समाज सेवा दिवस, 16 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में नोडल युवक मंडल छतरैल के साथ क्रीड़ा दिवस, 17 को नेशनल हाई स्कूल भडू में तिरंगा युवक मंडल कंगरी के साथ युवा शांति दिवस तथा 18 को हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लदरौर में कुसुम कला मंच लदरौर के साथ युवा प्रदर्शनी दिवस और 19 को गांव रंगस में नोडल युवक मंडल जोलसप्पड़ के साथ युवा जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा।

Related posts