मौसम की करवट से फिर लौटी ठंड

मुलथान/धर्मशाला। मौसम के करवट बदलते ही कांगड़ा जिले में शीतलहर एक बार फिर तेज हो गई है। धौलाधार पर्वत ने फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शुक्रवार को सुबह से रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। शाम तक पर्यटन नगरी मैकलोडगंज के ऊपरी इलाके में हलकी बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बर्फबारी और ठंडी फुहारों से तापमान में भारी गिरावट आई है।
वहीं दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के गांव भुजलिंग, जधार, पोलिग, राजगुंधा, कुकड़गुंधा, बड़ागांव, नलौता, कोठी कोहड़, कोली रोलंग, कड़धार तथा अंदरली मलाह में 3 से 7 सेंटीमीटर के बीच हिमपात हुआ है। बरोट-लोहाड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर डंगा धंसने से वाहनों की आवाजाही बंद है। स्कूली बच्चों को कंपकंपाती ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जिलाभर में मूसलाधार बारिश से किसान-बागवान के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं गेहूं की फसल के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। बीते कुछ दिनों से मौसम साफ रहने से लोगों ने गर्म वस्त्र बक्सों में डाल दिए थे। लेकिन एकाएक मौसम की करवट बदलने से लोगों ने फिर से ऊनी कपड़े ओढ़ लिए हैं। बारिश को फसल के लिए लाभदायक माना जा रहा है।

Related posts