मोदी को अलग से सौंपेंगे मांग पत्र : वीरभद्र सिंह

  • मोदी को अलग से सौंपेंगे मांग पत्र : वीरभद्र सिंह

मंडी : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कुल्लू से मंडी वापस पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को होने वाली रैली के लिए पड्डल मैदान मंडी में किए गए सुरक्षा व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया लेकिन सरकारी मंच के बगल में बने रैली के मंच को देखकर उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ रैली और हम आगे क्यों जाएं और वहां से वापस सॢकट हाऊस चले गए।इस  अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रधानमंत्री का प्रदेश आगमन पर स्वागत करते हैं लेकिन जहां तक मांगों का सवाल है, मैं अलग से चि_ी उन्हें दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं यह देखने आया हूं कि मेहमाननवाजी में कोई कसर न रहे और कानून व्यवस्था सही हो।
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा प्रदेश के विकास के उद्देश्य से दिए गए धन का सही प्रकार से उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर करवाए जाएंगे और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकु र, सांसद राम स्वरूप शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ थे। वीरभद्र सिंह ने रैली स्थल का भी दौरा किया, जहां से प्रधानमंत्री 3 जल विद्युत परियोजनाओं रामपुर (412 मैगावाट), कोल डैम (800 मैगावाट) और पार्वती जलविद्युत परियोजना (512 मैगावाट) को राष्ट्र को समॢपत करेंगे।

Related posts