मैकलोडगंज में चला अतिक्रमण पर चाबुक

मैकलोडगंज। पर्यटन नगरी मैकलोडगंज में सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा देने वालों पर शुक्रवार को नप का चाबुक चला। जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी में जगह-जगह सड़कों के किनारे फड़ियां लगाकर यातायात में बाधा बनने वालों परप नप धर्मशाला ने शिकंजा कसा है।
नगर परिषद धर्मशाला के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, नप उपाध्यक्ष ओंकार सिंह नैहरिया, नगर परिषद अभियंता जेएस राणा व कनिष्ठ अभियंता त्रिलोक भट्ट और सफाई पर्यवेक्षक जेके ठाकुर की अगुवाई में नप की लेबर ने रेहड़ी-फड़ी पर लगाए सामान को ट्रकों में भरकर नप कार्यालय में जमा कर दिया। जोगीबाड़ा रोड पर सड़क के साथ जा रही नाली पर अवैध तौर से लगी ईंटों की पक्की दीवार को भी नप की लेबर ने गिरा दिया। नप के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि मैकलोडगंज में अतिक्रमण करने वाले लोगों पर नप की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नप ने मैकलोडगंज में सड़कों पर फड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई कर उनका सामान अपने कब्जे में लिया है। वहीं नाली के ऊपर अवैध तौर से एक तिब्बती द्वारा लगाई गई दीवार भी गिराई है। नप के अवैध अतिक्रमण उखाड़ो अभियान मेें पुलिस थाना मैकलोडगंज की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

Related posts