मेढक के सूप ने पहुंचाया अस्पताल, हुई मौत

बीजिंग: जिगर की बीमारी और कैंसर से पीडित एक चीनी दंपती ने इलाज के रप में मेढक को उबालकर सूप बनाया। लेकिन दुर्भाग्य से वह मेढक जहरीला था जिसकी वजह से सूप पीने से महिला की मौत हो गई। शंघाई डेली के मुताबिक चीन की पारंपरिक दवाइयों में मेढक का सूप काफी लंबे समय से प्रयोग किया जा रहा है।

ऐसा माना जाता है कि ठंडी जगह में रहने वाले मेढक को खाने से शरीर का तापमान घटता है, विषैले तत्व कम होते हैं और कैंसर ट्यूमर खत्म हो जाता है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार होगवाउ जिले में एक महिला और उसके पति ने अपने बेटे से मेढक मंगवाए। उन्हें उनके पडोसी ने बताया था कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

महिला जिगर के रोग से और उनके पति कैंसर से पीडित थे। इसी के उपचार के लिए उन्होंने मेढक का सूप पिया। लेकिन विष से उनकी और उनके पति की हालत गंभीर हो गई। महिला और उनके पति को फोरन अस्पताल लेकर जाया गया, जहां महिला की मृत्यु हो गई, पति की हालत अभी खतरे से बाहर है।

Related posts