मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा

शिमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को परीक्षाओं का तनाव दूर करने के टिप्स देंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह में यह चर्चा होगी। विद्यार्थियों के साथ संवाद करने के लिए आईटी विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। संभावित है कि व्हाट्सएप के माध्यम से चर्चा होगी। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर से 8588 विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण करवाया है। सरकारी स्कूलों से सिर्फ 90 और निजी स्कूलों के 6705 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। मोदी के साथ हिमाचल के बीस विद्यार्थी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा।

ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन पास करने वाले विद्यार्थियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन किया जाएगा। चर्चा मार्च अंत में होगी। विद्यार्थियों के चयन के लिए शिक्षा निदेशक को नोडल अफसर बनाया है। प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 14 मार्च तक पंजीकरण किया गया है। चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए प्रतियोगिता के जरिये छात्रों का चयन होगा। प्रतियोगिता में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 6795 विद्यार्थियों, 1223 शिक्षकों और 570 अभिभावकों ने पंजीकरण करवाया है। केंद्र सरकार की ओर से आने वाले दिनों में पंजीकरण करवाने वालों के लिए हुई प्रतियोगिता के नतीजे निकाले जाएंगे। इसके बाद शामिल होने वालों का चयन होगा।

Related posts