मीनस में विद्युत बोर्ड के खिलाफ लोग लामबंद

शिलाई (सिरमौर)। पंद्रह दिन से बिना बिजली के रातें गुजार रहे मीनस क्षेत्र के लोगों को विद्युत बोर्ड अभी तक राहत नहीं दे पाया है। यहां एक दर्जन से अधिक परिवारों को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नेरवा उप मंडल शिमला जिला से होती है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि बोर्ड ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। मीनस निवासी प्रदीप कुमार, कृपा राम और रमेश कुमार ने बताया है कि 15 दिन से उनके यहां बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही। विद्युत उपमंडल नेरवा के सहायक अभियंता रमेश कुमार झगटा ने बताया कि मीनस में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आई है। कर्मचारी इसे ठीक करने पर लगे हैं। जैसे ही उपकरण ठीक होगा सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

Related posts