मिड डे मील का चावल गोदामों में अटका

सोलन। नौनिहालों के हक का चावल सिविल सप्लाई के गोदामों में दबा पड़ा है। जिला के प्राइमरी और अप्पर प्राइमरी स्कूलों ने निर्देशों के बावजूद चावल का कोटा अब तक नहीं उठाया है। उधर शीतकालीन अवकाशों के बाद स्कूल खुल चुके हैं। ऐसे में स्कूलों में खिचड़ी कैसे बनेगी? इसपर संशय की स्थिति है। शिक्षा विभाग ने संबंधित अधिकारियों को जल्द पहली क्वार्टर में चावल का कोटा उठाने का निर्देश जारी किए हैं।

जल्द ही उठाएंगे कोटा
जिला सोलन में एलिमेंटरी शिक्षा उपनिदेशक का पद खाली चला हुआ है। छह माह से नियुक्ति नहीं हो सकी है। कार्यभार संभाल रही अधिकारी रेणुका कंवर ने कहा कि निर्देश मिले हैं। चावल का कोटा जल्द से जल्द उठाया जा रहा है। मौजूदा समय में बैलेंस बचा हुआ है। उससे ही खिचड़ी पक रही होगी।

छह फरवरी को लगे स्कूल
सोलन। छह फरवरी को स्कूल लगे हैं। इससे पहले भी शेष चावल के कोटे को उठाए जाने के लिए विभाग अध्यक्ष को निर्देश दिए जाते रहे हैं, लेकिन इन निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है। लिहाजा विभाग ने सर्कुलर जारी किया है।

संख्या क्विंटल
प्राइमरी 33 हजार 788 1721.45
अप्पर प्राइमरी 22 हजार 397 1592.43
कुल 45 हजार 185 3313.88

Related posts