मान सरकार का पहला बजट सत्र आज से, 27 को पेश होगा पेपरलेस बजट

मान सरकार का पहला बजट सत्र आज से, 27 को पेश होगा पेपरलेस बजट

चंडीगढ़
बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस, भाजपा और शिअद कानून-व्यवस्था को लेकर मान सरकार पर निशाना साधेंगे। खासकर पिछले महीने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर हंगामे के आसार हैं। वादे नहीं पूरा करने पर विपक्षी दल
भगवंत मान सरकार का पहला बजट सत्र आज शुरू होगा। सदन के सदस्य शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर श्रद्धांजलि और धन्यवाद प्रस्ताव के लिए एकत्र होंगे, इसके बाद इस पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 2022-23 का बजट 27 जून को पेश करेंगे और उसके बाद बजट पर आम चर्चा होगी। कार्यक्रम के अनुसार बजट सत्र 30 जून तक संचालित होगा।

सत्र के दौरान विपक्षी दल राज्य की कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर सत्तारूढ़ आप के खिलाफ आक्रामक होंगे। विपक्ष पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को भी जोरशोर से उठाने की तैयारी में है।

Related posts