महिला विश्व कप क्रिकेट के लिए हरलीन देओल शामिल

शिमला
हरलीन देओल
हरलीन देओल – फोटो : फाइल फोटो
महिला विश्व कप क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में हिमाचल से खेलने वाली ऑलराउंडर हरलीन देओल को भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिता आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से खेली जाएगी। बीसीसीआई ने रविवार को वर्ल्ड कप-2020 के लिए टीम इंडिया के 16 नामों की घोषणा कर दी है। 16 सदस्यीय टीम में एचपीसीए की हरलीन देओल को जगह मिली है। वह अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट खेलेंगी। घरेलू स्तर पर हरलीन ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी का इनाम हरलीन को मिला है।

वर्ल्ड कप के अलावा आस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। हरलीन इस टीम में शामिल होने में भी कामयाब हुई हैं। विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज आस्ट्रेलिया में 31 जनवरी से खेली जाएगी। इसमें तीसरी टीम इंग्लैंड होगी। हरलीन भारत के लिए पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं। 22 फरवरी, 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन ने नीली जर्सी पहनी थी। वह पहली बारी विश्व कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

Related posts