महिला मंडल के गठन पर बवाल

कुल्लू। पंचायत दनोगी की वार्ड सदस्य कांता देवी ने छाशणी गांव की कुछ महिलाओं पर पंचायत से नकली कापी हासिल कर गैर तरीके से महिला मंडल का पंजीकरण करवाने का आरोप लगवाया है। उन्होंने बताया कि महिला मंडल के गठन को लेकर पहले से ही गांव की 18 महिलाओं ने पंचायत में आवेदन कर रखा था। इसको लेकर पंचायत ने प्रस्ताव भी जारी कर दिया था। लेकिन इस बीच गांव की कुछ अन्य विरोधी पक्ष की महिलाओं ने 6 जनवरी को प्रस्ताव की नकल हासिल कर 16 जनवरी को महिला मंडल का पंजीकरण एसडीएम कार्यालय कुल्लू करवा दिया। वार्ड सदस्य ने बताया कि 21 जनवरी को जब महिला मंडल के गठन करने वाली महिलाएं पंजीकरण को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची तो पता चला कि इस महिला मंडल के नाम से 16 जनवरी को पंजीकरण हो चुका है। वार्ड सदस्य कांता देवी तथा अन्य महिलाओं ने इस मामले की जांच को लेकर डीसी से शिकायत की है। एसडीएम कुल्लू विनय सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। इसके लिए बीडीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अभी जांच रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है।

Related posts