मसेरन स्कूल के कमरों को मिले एक लाख

उपमंडल सरकाघाट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसेरन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रंगीला राम राव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य रजनीश सकलानी ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया। समारोह में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्र नवाजे। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्च सुशील पुंडीर, पंचायत प्रधान मसेरन ललिता, एडवोकेट दीनानाथ व अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह में छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने पर छात्राओं को चार हजार रुपए की राशि प्रदान की तथा पाठशाला के निर्माणाधीन कमरे के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। पंचायत प्रधान ने एक हजार रुपए, एडवोकेट दीनानाथ ने बच्चों को दस हजार तथा वार्ड पंच महाजन राम ने 500 रुपए दिए।  भाषण में निशा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रजनीश सकलानी, ललिता, दीनानाथ, योगराज, अनिल, अखिल, प्रकाश चंद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts