मनरेगा की 41 लाख मजदूरी रुकी

रामपुर बुशहर। किसान सभा की निरमंड इकाई ने क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगाें के साथ मिल कर निरमंड में एक अधिवेशन का आयोजन किया। अधिवेशन में क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही समस्याओं पर चरचा की गई। वहीं मनरेगा के तहत लोगों की ओर से किए गए काम का अभी तक 41 लाख का भुगतान करना शेष है।
अधिवेशन में मनेरगा, दूध, बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं पर भी लोगों ने विस्तार से चरचा की गई। किसान सभा की निंरमड इकाई के सचिव पूर्ण ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते 26 पंचायतों में मार्च के बाद मनेरगा की लगभग 41 लाख रुपये की मजदूरी का अभी तक भुगतान नहीं किया गया। इससे मनरेगा में काम करने वाले लोगाें को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। वहीं, किसान सभा की निरमंड इकाई के अध्यक्ष देवकी नंद ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते दूध उत्पादकों का शोषण हो रहा है। दूध उत्पादकाें को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को हल न करने पर किसान सभा द्वारा 21 जुलाई को निरंमड में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अधिवेशन में कुलदीप, पुनेरा, जगदीश, खयो नंद, फुला देवी, नीमू देवी,राम दास, रणवीर महेश्वर ,शिव, जवाहर लाल, दुर्गा सिंह, निरा कुमारी, मेला राम ओर कुमत राम मौजूद थे।

Related posts