मकानों की छत्त और लेंटर छू रही तारें

बरठीं (बिलासपुर)। झंडूता विकास खंड के विभिन्न इलाकों में विद्युत बोर्ड की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ गई है। थ्री फेस लाइन को जमीन से महज पांच-छह फुट की ऊंचाई पर बिछाया गया है। परिणाम स्वरूप करेंट के खतरे के कारण लोग अपने खेतों में तक काम नहीं कर पा रहे। अपने घरों की छत पर तो लोगों ने चढ़ना ही छोड़ दिया है। बिजली लाइन घरों की छत्तों को भी छू रही है।
नियमानुसार बिजली लाइन जमीन से कम से कम 12 फुट की ऊंचाई पर बिछाई जानी चाहिए। झंडूता क्षेत्र के कई क्षेत्रों में नियमों को ठेंगा दिखाकर बिजली लाइन बिछाई गई है। ग्राम पंचायत कोटलू ब्राह्मणा का भी यहीं हाल है। पंचायत के कई गांवों में बिजली लाइन जमीन से महज पांच-छह फुट की ऊंचाई पर बिछाई गई है। जो लोगों के घरों की छत को छूकर जा रही हैं। ऐसे में बरसात के दौरान यहां पर करेंट लगने का खतरा बढ़ गया है। गांव के अस्लम, कश्मीर सिंह, कर्मचंद, महंत राम, तुलसी राम, सिमरू, दलेर, करतार चंदे ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण थ्री फेस लाइन उनके खेतों के बीच से मेन रास्ते के करीब पांच फुट की ऊंचाई पर होने से हर समय खतरा बना हुआ है। इसके बारे में कई बार शिकायत दी, लेकिन विभाग ने आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। इस कारण लोगाें में बिजली की तारों को लेकर हर समय खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रधान को भी कई बार इस खतरे से अवगत करवाया गया। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब आंदोलन ही एक रास्ता बचा हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द बिजली लाइन को ऊंचा नहीं किया गया तो वह आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता आरपी शर्मा ने बताया कि लोगाें की समस्या को देखते हुए मौके का निरीक्षण किया जाएगा। लाइनें जहां पर नीचे है, उन्हें ऊंचा कर दिया जाएगा।

Related posts