भोजपुर में सिलेंडर में आग से अफरा तफरी

सुंदरनगर (मंडी)। भोजपुर में सिनेमा चौक पर शुक्रवार दोपहर बाद घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से रसोईघर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग की मुस्तैदी से यहां एक बड़ा हादसा टल गया। समय रहते दमकल विभाग ने आग की चपेट में आए सिलेंडर व आग पर काबू नहीं पाया होता तो सिनेमा चौक बाजार पूरी तरह से जलकर खाक हो सकता था। सिनेमा चौक निवासी मनशेर हसन उर्फ पिंटू के परिजन रसोईघर में दोपहर का भोजन बना रहे थे। अचानक हुए गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई। पलक झपकते ही आग ने पूरे रसोईघर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर बीएसएल के दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। रसोईघर में लगी आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने सिलेंडर को अंदर से निकाल खुले में फेंक दिया, मगर आग से रसोईघर, बर्तन व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। थाना प्रभारी जगदीश कंवर ने सिनेमा चौक के समीप घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव से भड़की आग में रसोईघर व बर्तन आदि जलकर राख होने की पुष्टि की है।

Related posts