भूकंप से तिब्बत में ढहे मकान, सड़कों भी टूटी

बीजिंग: चीन के तिब्बत क्षेत्र में आज सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे मकान ढह गए और सड़कों को नुकसान पहुंचा। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रांतीय राजधानी ल्हासा से करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित क्वामदो प्रांत की जोगांग काउंटी और मारकम काउंटी स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर आए भूकंप से थर्रा उठी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय इकाई के प्रमुख झांग होंगजुन ने बताया, ‘भूकंप के वक्त हमने तगड़े झटके महसूस किए। मकानों तथा सड़कों को पहुंचे नुकसान को देखा जा सकता है लेकिन मुझे लोगों के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है।’

हालांकि, झांग पर्वतीय स्थल रिंगो के ग्रामीणों को लेकर चिंतित हैं जहां की आबादी 3, 476 है। यह स्थान भूकंप के केंद्र की दाईं ओर है। हालांकि वहां के हालात का जायजा लेने में अभी कुछ वक्त लगेगा। पड़ोसी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के दीकेन और युन्नान प्रांत में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया तथा स्थानीय सरकार इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

Related posts