भुवनेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी

कुल्लू। देवभूमि कुल्लू के देवालयों में हो रही चोरी की वारदाताें से देव समाज के लोग सहम उठे हैं। ताजा घटनाक्रम में भेखली गांव स्थित भुवनेश्वरी मंदिर से चोर लाखों रुपये के आभूषणों समेत दानपात्र को उड़ा ले गए। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर में मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद ने कहा है कि शनिवार सुबह जब वह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो देखा मंदिर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है। मंदिर के अंदर देखा तो मां को चढ़ाया गया ढाई किलो चांदी का पीडू, चांदी के छत्र और मंदिर में रखा दानपात्र गायब थे। उन्होंने ने मंदिर के सभी हारियानों और कमेटी के सदस्यों को बुलाकर इसकी सूचना दी। मंदिर कमेटी के सदस्य प्रेम सिंह कौंडल ने कहा कि मंदिरों में हो रही चोरी की वारदाताें से देव समाज से जुड़े लोगों की आस्था को गहरा झटका लगा है।
एएसपी संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने मंदिर में जाकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चोरों ने भुवनेश्वरी मां के मदिर से करीब पांच किलो चांदी के आभूषणों समेत दान पात्र को चुराया है। कहा कि चोरी किए गए सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी। मामले की छानबीन का जिम्मा हेडकांस्टेबल केशव राम को सौंपा है।

Related posts