जिला में मटमैले पानी की सप्लाई

भल्याणी (कुल्लू)। जिला के लोग मटमैले पानी की आपूर्ति से परेशान हैं। लोगों ने इससे किसी भयंकर बीमारी फैलने का अंदेशा भी जताया है। भल्याणी निवासी सुंदर सिंह, ढालपुर निवासी देवी दयाल ठाकुर, लोअर ढालपुर निवासी प्रेम सिंह, शीशामाटी निवासी बाला राम ठाकुर, ऊझी के घनश्याम शर्मा, दोहरानाला के दया नंद ने बताया कि करीब पंद्रह दिनों से दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब दो दिन से मटमैला पानी आ रहा है। कई बार पानी में कीड़े भी निकल रहे हैं। मणिकर्ण के जगमोहन ठाकुर ने बताया कि नलके में पानी के साथ कूड़ा भी आने लगा है। जय किशन ठाकुर ने कहा कि इस पानी से स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। लोगों ने विभाग से स्वच्छ जलापूर्ति मुहैया करवाने की मांग की है। आईपीएच महकमा के अतिरिक्त सहायक अभियंता सतीश कुमार पठानिया ने बताया कि समस्या घाटी में हो रही बारिश से आ रही है। बारिश के चलते जल स्रोतों में कूड़ा कचरा आने लगा है। उन्होंने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी है।

Related posts