भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया, चौकियां तबाह, कई दहशतगर्द ढेर

जम्मू

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में ध्वस्त हुए आतंकी ठिकाने
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में ध्वस्त हुए आतंकी ठिकाने – फोटो : भारतीय सेना
एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के उड़ी और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की गई। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पीओके में तीन से चार आतंकी ठिकाने उड़ा दिए। कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। कई चौकियां भी तबाह हुई हैं। इसके साथ ही आयुध भंडार को भी निशाना बनाया गया।सेना की ओर से शुक्रवार देर शाम आतंकी ठिकानों को उड़ाए जाने का सेटेलाइट इमेज वीडियो भी जारी किया गया। सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि सेना की जवाबी कार्रवाई में दुश्मन को भारी नुकसान हुआ है।बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के उड़ी और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। पंजगाम, मलिकपोरा, टीसीपी, हफरादा और फरकियां के रिहायशी इलाकों में भी गोलाबारी की। इससे कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा। सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। जगुटियाल इलाके के सरपंच ने बताया कि उनके गांव में एक गोला शिराज अहमद के घर के पास गिरा। इस घटना के बाद सेना मौके पर पहुंच गई है लेकिन लोगों में डर है कि कहीं पाकिस्तान दोबारा नापाक हरकत न दोहराए। इसके चलते कुछ लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि काफी दूर तक इनकी गूंज सुनाई दे रही थी। शुक्रवार सुबह उड़ी सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसके चलते कुछ लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि काफी दूर तक इनकी गूंज सुनाई दे रही थी। शुक्रवार सुबह उड़ी सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से संघर्षविराम का उल्लंघन किया।  सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस गोलाबारी की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की ताक में है। कुछ दिन पहले केरन सेक्टर में घुसपैठ कर दाखिल हुए पांच आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।

Related posts