भवन निर्माण में रोड़ा बनी वन भूमि

चंबा। वन विभाग की जमीन 12 भवनों के निर्माण कार्य पर अड़ंगा बनी हुई है। लंबे समय से भवनों के निर्माण कार्य के लिए वन विभाग की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। इस कारण भवनों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। चंबा ब्लाक में गर्ल्स हास्टल भवन मैहला का निर्माण कार्य लटका हुआ है। इस कारण छात्रों को हास्टल में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। यहां पर छात्रों को किराये के भवन में रह कर पढ़ाई करनी पड़ रही है। भरमौर ब्लाक में एकलव्य माडल स्कूल खन्नी का निर्माण कार्य रुका हुआ है। तीसा के चुराह में अंबेडकर भवन, माडल स्कूल डांड, माडल स्कूल खुशनगरी और गर्ल्स हास्टल तीसा का निर्माण कार्य लंबे समय से सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। भटियात ब्लाक का कम्यूनिटी भवन सिहुंता में बनना था। इसके अलावा वेटरनरी अस्पताल बनीखेत, पुलिस आवास ककीरा और आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर डलहौजी में बनना था। वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण इन भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। पांगी में डीएवी कालेज किलोड़ में बनना था। इसके अलावा एकलव्य माडल गैगीत में बनना था, लेकिन वन विभाग की स्वीकृत नहीं मिल पाई है। इन भवनों के निर्माण को वन विभाग ने संबंधित दस्तावेज आरसीसी कार्यालय चंडीगढ़ भेज दिए हैं। सीसीएफ चंड़ीगढ़ की टीम के विजिट करने के बाद ही इन भवनों के निर्माण को स्वीकृति मिलनी है। टीम ने लंबे समय से जिला का दौरा नहीं किया है। इस कारण इन भवनों का निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। स्कूलों के भवन न बनने से मजबूरन छात्रों को खस्ताहाल भवनाें में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। कालेज को भवन न मिलने से बच्चाें को पढ़ाई के लिए बढ़िया माहौल नहीं मिल रहा है। इस संबंध में वन विभाग के अरण्यपाल एआर रेड्डी ने बताया कि टीम के विजिट करने के बाद ही भवनों के निर्माण के लिए अनुमति मिलेगी। इस बारे में आरसीसी कार्यालय चंडीगढ़ को अवगत करवा गया है।

Related posts