भराड़ी के जंगलों में शूटरों का पहरा

भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं क्षेत्र के भराड़ी में वन विभाग के एक्सपर्ट शूटरों ने फिर पहरा बिठा दिया है। तेंदुए के बढ़ते आतंक को देखते हुए शूटरों की एक्सपर्ट टीम आज भराड़ी पहुंच गई है। मचानों पर घात लगाकर बैठने के अलावा पेट्रोलिंग भी आरंभ कर दी गई है।
इलाके में तेंदुए ने आतंक मचा दिया है। घात लगाकर तेंदुआ लोगों पर हमला कर रहा है। खास कर बच्चे तेंदुए के निशाने पर है। साल भर में चार बच्चों की तेंदुए के हमले के कारण मौत हो चुकी है। दो रोज पहले ही तेंदुए के हमले में घायल हुई नन्ही शगुन की मौत हुई थी। लिहाजा, वन विभाग अब किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। तेंदुए की फितरत और हरकतों को देखने के लिए इलाके में पहली बार विदेशी कैमरे लगाए गए। कैमरे की तस्वीरों से यहां तेंदुए की मौजूदगी का पता चला है। विभाग ने कुछ दिन पूर्व इलाके में तेंदुआ मारने के लिए एक्सपर्ट शूटरों की अनुमति मांगी थी। परमीशन मिलने के साथ ही अब शूटरों की टीम भी यहां पहुंच गई है। जो दिन-रात इलाके में पहरा देगी। तेंदुआ मारने के लिए पूरा जाल बिछाया गया है। मचानों पर टीमें घात लगाकर बैठ गई है। विभिन्न स्थानों पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।

Related posts