भद्रम में पाइपें टूटी, सड़क पर बह रहा पानी

चंबा। ग्राम पंचायत हरिपुर के गांव भद्रम में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की पाइपें जगह-जगह से टूट गई हैं। इससे सड़क पर पानी बह रहा है। इसके अलावा साथ लगती दुकानों में भी पानी घुस गया। इस कारण कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रम में मुख्य सड़क के साथ पानी की पाइपेें टूट गई है। पाइपें लीक होने के कारण जगह-जगह से पेयजल व्यर्थ में सड़क पर बह रहा है।
इसके अलावा दुकानों में भी पानी घुस रहा है। इससे कारोबारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पंचायत प्रधान अनीता कुमारी, उपप्रधान सुनील कुमार, राजमल, तिलक और रवि कुमार ने बताया कि आईपीएच विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी इस पाइप लाइन को ठीक नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण पानी बेकार में सड़क पर बह रहा है। साथ ही दुकानदारों और राहगारों को परेशानी हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पाइप लाइन को शीघ्र ठीक करवाया जाए। उधर, इस संबंध में आईपीएच के अधीक्षण अभियंता एनडी वैद्य ने बताया कि समस्या उनके ध्यान में आई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या को हल किया जाएगा।

Related posts