बेखौफ बाइकर्स ने फिर मचाया हुड़दंग

नई दिल्ली। शब-ए-बरात पर बाइकर्स के हुड़दंग के बाद दिल्ली पुलिस ने आइंदा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। लेकिन शनिवार देर रात एक बार फिर बेखौफ बाइकर्स ने वीवीआईपी इलाके में विज्ञान भवन के सामने खूब हुड़दंग किया। हैरत की बात यह रही कि इस बार भी सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी दिक्कत हुई। कई घंटे स्टंटबाजी करने के बाद बाइकर्स खुद ही वहां से चले गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच कराने की बात कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हुड़दंग रात करीब 12.00 बजे शुरू हुआ। 50 से 60 बाइक सवार युवक विज्ञान भवन के ठीक सामने पहुंच गए और वहां सड़क के दोनों ओर जानलेवा स्टंट करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीसीआर वैन के अलावा वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। स्टंटबाजी के चक्कर में कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लग गया। बाइक सवार युवक कभी लिटाकर तो कभी एक पहिये पर बाइक चलाते रहे। देर रात करीब 3.00 बाइकर्स खुद ही चले गए। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सड़क पर मौजूद लोगों का आरोप था कि, जब वीवीआईपी इलाकों का यह हाल है तो बाकी के बारे में खुद सोचा जा सकता है। इस संबंध में नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बताया कि मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग से छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts