बीपीएल परिवाराें को भी देना होगा हाउस टैक्स

चंबा। नगर परिषद चंबा अब शहर में रह रहे गरीब परिवारों से भी हाउस टैक्स वसूल करेगी। पहले नगर परिषद ने गरीब परिवाराें का हाउस टैक्स माफ किया था। सरकार के नए आदेशों के मुताबिक अब बीपीएल परिवारों को भी हाउस टैक्स अदा करना होगा। पहले उन्हीं गरीब परिवारों से हाउस टैक्स लिया जाता था, जिनका मकान 100 वर्गमीटर से अधिक भूमि पर बना था। अब इस दायरे से नीचे के सभी गरीब परिवारों को भी हाउस टैक्स अदा करना होगा। शहर में 908 के करीब बीपीएल परिवार हैं। नगर परिषद वर्ष 2003 से शहरवासियों से हाउस टैक्स ले रही है, लेकिन नगर परिषद ने बीपीएल परिवारों का हाउस टैक्स माफ किया हुआ था। अब सभी परिवारों को हाउस टैक्स अदा करना होगा। नगर परिषद इन गरीब परिवारों को हाउस टैक्स अदा करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
नगर परिषद उपाध्यक्ष जितेंद्र सूर्या ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को भी हाउस टैक्स अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि पहले नप ने हाउस टैक्स माफ कर रखा था। अब इन परिवारों से भी हाउस टैक्स वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि नप ने हाउस टैक्स अदा करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

Related posts