बीते पलों को याद कर नम हुईं आंखें

सोलन। शास्त्री अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए संस्कृत कालेज में शनिवार को ‘विदाई समारोह’ का आयोजन कि या गया। कार्यक्रम का आगाज प्रथम वर्ष की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर किया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। इस बीच अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कालेज में बीताए पांच वर्ष के अनमोल पलों का भी साझा किया।
वहीं इस मौके पर कालेज प्राध्यापक डा. पवन शर्मा, डा. नरेश चंद और डा. उत्तम चौहान ने भी अपने विचार रखे। डा. उत्तम ने विद्यार्थियों के चरित्र बल को बनाए रखने के लिए कहा और उनके सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में डा. रामदत्त शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय के संस्कारों को सदा याद रखे और जीवन में शिक्षक के श्रेष्ठ मानदंडों को सदैव बनाए रखें। इस मौके पर डा. बलदेव ठाकुर, डा. विनय, डा. मुकेश, डा. योगराज, कुसुमलता कालिया, राधा कश्यप और विद्यार्थियों में विनोद, कविराज, देवेंद्र, सुभाष, विक्रांत, रविकांत, निश्चला, अंजना, प्रमोद, प्रियंका, दुर्गा, मोनिका, अरुण, त्रिलोक, पंकज, वेद प्रकाश, जगदीश सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

Related posts