बीटेक में ऑनलाइन काउंसलिंग अब 3 तक

नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी में बीटेक डिग्री और बीटेक-एमटेक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। छात्र अब बिना किसी लेट फीस के 28 की बजाय तीन जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ज्वाइंट रजिस्ट्रार कर्नल पीके उपमन्यु के अनुसार, छात्रों की मांग के चलते ऑनलाइन काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई है। बीटेक डिग्री और बीटेक-एमटेक ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में कई छात्र एक हजार रुपये की चालान फीस जमा नहीं कर सके थे, इसी के चलते समयावधि बढ़ाई गई है। छात्र एनआईसी की वेबसाइट www.ipuadmissions.nic.in में रजिस्ट्रेशन करने के बाद इंडियन बैंक की शाखा में जाकर चालान फीस जमा कर सकते हैं। हालांकि छात्रों को चालान फीस जमा करने के बाद मिलने वाले कोड नंबर को संभालकर रखना होगा। आगे की प्रक्रिया में इस कोड की आवश्यकता होगी। यूनिवर्सिटी में 65 हजार सीटों के लिए 6390 छात्रों ने दाखिला प्रवेश परीक्षा पास की है। छात्रों के पास अब ग्रेटर नोएडा के दो नए कॉलेज दिल्ली टेक्निकल कैंपस और जीआईएमस के विकल्प भी मौजूद हैं। यदि छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग में कोई दिक्कत हो तो वे आईपी यूनिवर्सिटी की हेल्पलाइन ई-मेल ipuadmissionsonline@gmail.com पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं।

Related posts