आंधी से पूर्वी दिल्ली में गुल हुई बिजली

नई दिल्ली। बिजली की किल्लत से जूझ रहे पूर्वी दिल्लीवासियों पर शनिवार को दोहरी मार पड़ी। शाम को बारिश के साथ आई आंधी से पटपड़गंज ग्रिड में हुई ट्रिपिंग से पूर्वी दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल हो गई। हालांकि ट्रांसको ने दावा किया है कि यह समस्या जल्द ही दूर कर ली गई। अहम है कि पूर्वी दिल्ली में पहले से ही नोएडा लाइन में खराबी के कारण बिजली की किल्लत है। इससे कई इलाकों में रोजाना रोटेशन के तहत पावर कट से जूझना पड़ रहा है। बिजली कंपनी की मानें तो अभी यह समस्या आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही बनी रहेगी। शनिवार को यह समस्या उस वक्त और बढ़ गई जब तेज बारिश से पहले तेज आंधी के कारण 220 केवी के ग्रिड में ट्रांसफॉर्मर में ट्रिपिंग की समस्या पेश आई। इससे करीब 5.30 बजे के करीब आईपी एक्सटेंशन, मंडावली, मयूर विहार फेज एक और फेज दो, विनोद नगर जैसे इलाकों में बिजली गुल हो गई। यहां करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक बिजली की कटौती हुई। ट्रांसको के मुताबिक ट्रिपिंग की वजह से समस्या आई थी उसे दूर कर लिया गया है। सभी इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा जो कटौती हो रही है वह नोएडा लाइन में खराबी की वजह से है। जिसके मरम्मत का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। वैसे बिजली की कमी के कारण शुक्रवार रात को भी कई इलाकों में बिजली की कटौती की गई।

Related posts