बीए के परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी में आठ ग्रेस अंक मांगे

शिमला। बीए अंतिम वर्ष की इवनिंग सेशन में हुई इंग्लिश जनरल की परीक्षा में ए प्रश्न तीन के सी पार्ट में अधूरे प्रश्न ने सैकड़ों परीक्षार्थियों को उलझा दिया। परीक्षार्थियों के मुताबिक रिक्त स्थान भरने के लिए आया प्रश्न अधूरा था। उसमें कोई आप्शन ही नहीं दी गई थी। इस वजह से आठ नंबर के इस प्रश्न को हल नहीं कर पाए। लिहाजा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आठ ग्रेस अंक दे। परीक्षार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी इस चूक को मान रहे हैं। वहीं, परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि इस शिकायत को कॉलेज के माध्यम से भेजें। अगर गलती हुई है तो इस पर विचार किया जाएगा।
छात्रों की मानें तो यह प्रश्न निर्धारित पाठ्यक्रम के मुताबिक नहीं था। हमेशा इसमें रिक्त स्थान भरने को फ्रेज और बर्बस दी जाती थीं। मगर आप्शन न होने के कारण वे इसे हल नहीं कर पाए। छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से इस प्रश्न में पाई गई खामी को देखते हुए आठ नंबर की ग्रेस देने की मांग की है। सेंटर आफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में परीक्षा में बैठे छात्रों ने इस मामले को शिक्षकों से भी उठाया। परीक्षार्थी मोहन दास, विजय, लाल कृष्ण, रोचक, नवीन, सिकंदर सियोग, अभिषेक, साहिल शर्मा, विक्की नेगी, सुनील कुमार, ललित गरोल आदि का कहना है कि हमेशा प्रश्न आप्शन के साथ ही आता था। रिक्त स्थान को बर्ब और फ्रेजिज से भरा जाना होता है। परीक्षा के प्रश्न पत्र में आप्शन न होने के कारण वे इस प्रश्न को हल नहीं कर पाए, इसलिए इसमें ग्रेस अंक दिए जाएं। उधर आरकेएमवी, कोटशेरा के अंतिम वर्ष के छात्रों और शिक्षकों ने भी इसे चूक माना है। संजौली कॉलेज प्राचार्य डा. जेएस नेगी ने माना कि प्रश्न इस बार बिना आप्शन के आया था। उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र अवस्थी ने कहा कि यदि सही में गलती है, तो छात्र इसकी शिकायत कॉलेज के माध्यम से भेजें। इस पर जरूर विचार कर उचित फैसला लिया जाएगा।

Related posts