बीएसएफ की डिप्टी फाइनेंशियल एडवाइजर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़। मोहाली स्थित लखनौर बीएसएफ कैंप की डिप्टी फाइनेंशियल एडवाइजर 40 वर्षीय चारु नारंग ठाकुर को सीबीआई ने 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत दे रहे लुधियाना निवासी व्यवसायी संदीप मेहता को भी मौके पर काबू कर लिया गया। यह रिश्वत जवानों के कपड़ों की सप्लाई के 10 लाख के टेंडर पास करवाने के लिए दी जा रही थी। सीबीआई को किसी अन्य ठेकेदार से इसकी सूचना मिली थी, हालांकि सीबीआई ने शिकायतकर्ता की पहचान मामले में गुप्त रखी है।
चारु नारंग की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके आवास चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित कोठी पर छापा मारा। छापे के दौरान सीबीआई को कोठी से गहने, एक लाख कैश, प्रोपर्टी के कागजात और अन्य सामान बरामद किया। सीबीआई ने चारु और संदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया। सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि लुधियाना निवासी संदीप मेहता ने बीएसएफ जवानों के लिए कपड़ो की सप्लाई करने के लिए टेंडर के लिए अप्लाई किया था। टेंडर पास करने के लिए संदीप मेहता से लखनौर बीएसएफ कैंप की डिप्टी फाइनेंशियल एडवाइजर चारु नारंग ठाकुर को रिश्वत के एक लाख 80 हजार रुपये देने के लिए तैयार हो गया। बुधवार को संदीप रुपये लेकर बीएसएफ कैंप में चारु के पास गया। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मोहाली स्थित लखनौर बीएसएफ कैंप के बाहर ट्रैप लगाया। जैसे ही रिश्वत की राशि दी गई, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने चारु नारंग ठाकुर केदफ्तर से सारा रिकार्ड जब्त कर लिया। चारु नारंग फरवरी 2011 से लखनौैर में इस पद पर तैनात थीं।

Related posts

Leave a Comment