बिहार विधानसभा चुनाव : गूगल सर्च में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश को छोड़ दिया पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव : गूगल सर्च में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश को छोड़ दिया पीछे

नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आज आने वाले हैं। वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। बिहार की कुर्सी के लिए इस बार तेजस्वी यादव ने 21 दिन में 251 चुनावी सभाएं कीं हैं यानी देखा जाए तो हर दिन औसतन 12 रैलियां तेजस्वी ने कीं हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकतर एक्जिट पोल में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किए गया है, हालांकि वास्तविक स्थिति तो आज शाम तक ही साफ होगी।

Bihar Election Result 2020 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव मतगणना आज, नीतीश करेंगे वापसी या तेजस्वी पलटेंगे बाजी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम जो भी हो लेकिन गूगल सर्च में तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीछे छोड़ दिया है। 10 नवंबर की रात 2.43 बजे से ही गूगल सर्च में तेजस्वी यादव नीतीश से काफी आगे चल रहे हैं। रात 2.43 बजे नीतीश का सर्च वॉल्यूम जहां 9 था, वहीं तेजस्वी के लिए यही संख्या 43 थी।

 

सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर भी नीतीश और तेजस्वी का सर्च वॉल्यूम क्रमशः 23 और 46 था। जैसे-जैसे वोट काउंटिंग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे गूगल में तेजस्वी यादव के सर्चेज बढ़ रहे हैं। 6 बजकर 32 मिनट पर तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच सर्च का अंतर 52-17 था।

मेघालय में 50-50 सर्च
गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक मेघालय में नीतीश और तेजस्वी के सर्चेज 50-50 हैं। इसके बाद बिहार में नीतीश कुमार कीवर्ड का सर्च जहां 46 फीसदी है, वहीं तेजस्वी का सर्च 54 फीसदी है। हिमाचल प्रदेश में तेजस्वी कीवर्ड का सर्च 62 फीसदी पहुंच गया है। वहीं पंजाब में तेजस्वी का सर्च वॉल्यूम 70 फीसदी और नीतीश का 30 है।

ट्रेंड्स के मुताबिक पिछले कुछ घंटों में तेजस्वी यादव कीवर्ड के सर्च में 140 फीसदी का, जबकि नीतीश कुमार कीवर्ड के सर्च में 80 फीसदी इजाफा हुआ है। सीपीआई के स्टार प्रचारक और वाम नेता कन्हैया कुमार के सर्च में 180 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। बिहार सीएम कीवर्ड के सर्च में 60 फीसदी का इजाफा दिख रहा है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में अधिकांश एक्जिट पोल में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने के बीच आज  मतगणना होगी। राज्य में मतगणना 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर होगी और इसके परिणाम नीतीश कुमार सरकार का भविष्य तय करेंगे। नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं।

 

Related posts