बिगड़ता पर्यावरण आपदाओं का कारण

घनसाली (टिहरी)। भिलंगना प्रखंड के राजकीय इंटर कालेज डांगी में अंकिता सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित गोष्ठी में जैव विविधता की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि लगातार घट रहे वन क्षेत्र से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। जो प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रहा है।
वक्ताओं ने वन बचाने, प्रदूषण रोकने, सड़कों, जलविद्युत परियोजनाओं के विस्फोट से पहाड़ों को रहे खतरों और लगातार पिघलते ग्लेशियरों पर चिंता व्यक्त की गई। अनीता शर्मा और जगतराम ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान से निपटने की जानकारी दी। जैव विविधता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में नीलम प्रथम, प्रियंका द्वितीय, अंकिता तृतीय रही। निबंध में राकेश पहले, पूजा दूसरे और शिवराम तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला में कुलदीप प्रथम, प्रेमजीत द्वितीय और अमित तृतीय स्थान पर रहे। प्रशभनोतरी में अजय पहले, सुधांशु दूसरे एवं लिकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Related posts